India Gk In Hindi
Q.1 भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
उ. राष्ट्रपतिQ.2 किस विधेयक को पेश करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी होती है?
उ. धन विधेयकQ.3 किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार किसके पास होता है ?
उ. राष्ट्रपतिQ.4 लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसके पास है?
उ. राष्ट्रपतिQ.5 राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे सौंपते हैं?
उ. उपराष्ट्रपति
Q.6 सेवानिवृत्ति के बाद भारत के राष्ट्रपति को कितना सालाना पेंशन मिलता है?
उ. नौ लाख रुपए
उ. नौ लाख रुपए
Q.7 राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं?
उ. 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदकQ.8 भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
उ. डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे) ।
Q.9 राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
उ. राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
उ. राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
Q.10 भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी विधायी शक्ति होती है?
उ. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।
उ. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।
Q.11 किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार किसके पास होता है ?
उ. राष्ट्रपति
उ. राष्ट्रपति
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें