Rajasthan gk in Hindi
राजस्थान सामान्य ज्ञान
Q. निम्नलिखित नदियों में से राजस्थान में कौनसी ' रुण्डित सरिता ' कहलाती है ?
( 1 ) वाकल( 2 ) खारी
( 3 ) बाणगंगा
( 4 ) कोठारी
उत्तर - ( 3 )
Q. वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करने के उपरान्त पश्चिम की ओर बहती हुई पुन : दक्षिण की ओर मुड़ जाती है
( 1 ) माही( 2 ) काली सिंध
( 3 ) चम्बल
( 4 ) लूनी
उत्तर - ( 1 )
Q. निम्न में से एक असत्य है , पता कीजिए
( 1 ) बनास , चंबल और बाणगंगा नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं ।( 2 ) चंबल नदी करीब 965 किलोमीटर लंबी है ।
( 3 ) सबसे अधिक नदियाँ बूंदी जिले में है ।
( 4 ) गाँधीसागर , राणा प्रताप सागर , जवाहर सागर एवं कोटा बैराज का निर्माण चम्बल नदी पर हुआ है ।
उत्तर - ( 3 )
व्याख्या - WAPCOS Survey के अनुसार चम्बल नदी की कुल लम्बाई 1051 किमी है । सर्वाधिक नदियाँ उदयपुर जिले में हैं ।
Q. निम्न में से कौनसी लवणीय ( खारे पानी की ) झील नहीं है ?
( 1 ) डीडवाना( 2 ) कोलायत
( 3 ) पचपद्रा
( 4 ) कावोद
उत्तर - ( 2 )
Q. इनमें से कौनसी राजस्थान की अंत : प्रवाही नदी नहीं है ?
( 1 ) कांतली( 2 ) काकनी
( 3 ) सागी
( 4 ) घग्घर
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q. सांभर झील में नहीं गिरने वाली नदी है
( 1 ) मेंढा ( मेंथा )( 2 ) कांतली
( 3 ) खण्डेल
( 4 ) रूपनगढ़
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान राज्य में किस नदी का अपवाह क्षेत्र न्यूनतम है ?
( 1 ) साबरमती( 2 ) माही
( 3 ) वाकल
( 4 ) पश्चिमी बनास
उत्तर - ( 3 )
व्याख्या - यह प्रश्न हटा दिया गया है । दी हुई चारों नदियों में से वाकल का जलग्रहण क्षेत्र न्यूनतम है ।
Q. निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है ?
( 1 ) चित्तौड़गढ़( 2 ) कोटा
( 3 ) झालावाड़
( 4 ) धौलपुर
उत्तर - ( 3 )
Q. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है ?
( 1 ) बांडी( 2 ) बेडच
( 3 ) साबी
( 4 ) काँकनी
उत्तर - ( 1 )
Q. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन - सी है ?
( 1 ) घग्घर( 2 ) कंकाती
( 3 ) खारी
( 4 ) उक्त कोई नहीं
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
व्याख्या - बीकानेर एवं चुरू जिलों में कोई नदी नहीं बहती है ।Q. राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर नटनी का चबूतरा ' निर्मित है ?
( 1 ) जयसमंद( 2 ) पिछोला
( 3 ) नक्की झील
( 4 ) सांभर
उत्तर - ( 2 )
Q. किस नदी को वागड़ व कांठल की गंगा कहा जाता है ?
( 1 ) चम्बल( 2 ) माही
( 3 ) सोख
( 4 ) जाखम
उत्तर - ( 2 )
Q. निम्न में से कौनसी खार पानी की झील नहीं है ?
( 1 ) सांभर ( जयपुर )( 2 ) पचपदरा ( बाड़मेर )
( 3 ) कायलाना ( जोधपुर )
( 4 ) लूणकरणसर ( बीकानेर )
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान में नमक का उत्पादन कहाँ होता है ?
( 1 ) सांभर झील( 2 ) लूणकरणसर
( 3 ) डीडवाना
( 4 ) उक्त सभी
उत्तर - ( 4 )
Q. निम्नलिखित में से कौनसी झील उदयपुर में नहीं है ?
( 1 ) फतेहसागर( 2 ) राजसमंद
( 3 ) उदयसागर
( 4 ) पिछोला
उत्तर - ( 2 )
Rajasthan Gk
Q. निम्नांकित में से कौनसी नदी बनास नदी की सहायक नदी नहीं है ?
( 1 ) बाण्डी नदी( 2 ) ढूँढ नदी
( 3 ) मैनाल नदी
( 4 ) आयड़ नदी
उत्तर - ( 1 )
Q. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में नर्मदा नदी का पानी नहर में लाया गया ?
( 1 ) सिरोही( 2 ) जालौर
( 3 ) नागौर
( 4 ) राजसमंद
उत्तर - ( 2 )
Q. चम्बल , बेतवा , केन किसकी सहायक नदियाँ है ?
( 1 ) गंगा( 2 ) महानदी
( 3 ) सतलज
( 4 ) यमुना
उत्तर - ( 4 )
Q. माही नदी का सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र किस जिले में है ?
( 1 ) चित्तौड़गढ़( 2 ) उदयपुर
( 3 ) बाँसवाड़ा
( 4 ) इँगरपुर
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला के पूर्व में प्रवाहित होने वाली नदियाँ किस नदी के माध्यम से अपना जल बंगाल की खाड़ी तक ले जाती है ?
( 1 ) नर्मदा( 2 ) यमुना
( 3 ) महानदी
( 4 ) उक्त सभी
उत्तर - ( 2 )
Rajasthan Gk
Q. राजस्थान में प्रवाहित होने वाली अधिकांश नदियों का उगम कहाँ से होता है ?
( 1 ) अरावली पर्वत श्रृंखला( 2 ) विंध्याचल पर्वत
( 3 ) उक्त 1 एवं 2 दोनों
( 4 ) अरावली व सतपुड़ा
उत्तर - ( 3 )
Q. अधिकांश मानव सभ्यताओं का नदियों के किनारे पनपने का क्या कारण था ?
( 1 ) वहाँ नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ मिट्टी का होना ।m( 2 ) पानी की उपलब्धता
( 3 ) नदियों का परिवहन के मार्ग के रूप में प्रयोग
( 4 ) उक्त सभी
उत्तर - ( 4 )
Q. जवाई नदी पर जवाई बाँध किस स्थान पर बना हुआ है ?
( 1 ) बाली , पाली( 2 ) सुमेरपुर , पाली
( 3 ) जसवंतपुरा , जालोर
( 4 ) सोजत , पाली
उत्तर - ( 2 )
Q. राज्य में मिट्टी का अवनालिका अपरदन किस नदी से सर्वाधिक होता है ?
( 1 ) लूनी( 2 ) बनास
( 3 ) चम्बल
( 4 ) माही
उत्तर - ( 3 )
Q. निम्न में से कोनसी नदी अजमेर जिले में प्रवाहित नहीं होती है ?
( 1 ) सागरमती( 2 ) बनास
( 3 ) साबी
( 4 ) डाई
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q. चूलिया जल प्रपात किस नदी पर एवं किस जिले में है ?
( 1 ) बनास नदी , राजसमंद( 2 ) चम्बल नदी , कोटा
( 3 ) चम्बल नदी , चित्तौड़गढ़
( 4 ) बनास नदी , चित्तौड़गढ़
उत्तर - ( 3 )
Q. किस संभाग में सर्वाधिक नदियाँ हैं ?
( 1 ) जयपुर( 2 ) जोधपुर
( 3 ) कोटा
( 4 ) उदयपुर
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान के किन दो जिलों में कोई नदी नहीं है ?
( 1 ) चुरू व बीकानेर( 2 ) बीकानेर व बाड़मेर
( 3 ) चुरू व जोधपुर
( 4 ) बीकानेर व जैसलमेर
उत्तर - ( 1 )
Q. निम्न में से कौनसी नदी अरब सागर में गिरती हैं ?
( 1 ) माही( 2 ) चम्बल
( 3 ) बनास
( 4 ) खारी
उत्तर - ( 1 )
Q. आयड़ नदी किस नाम से जानी जाती है ?
( 1 ) कोठारी( 2 ) बेड्च
( 3 ) जवाई
( 4 ) बाणगंगा
उत्तर - ( 2 )
Rajasthan Gk
Q.खंभात की खाड़ी में जल ले जाने वाली नदी कौनसी है ?
( 1 ) लूनी( 2 ) माही
( 3 ) घग्घर
( 4 ) बनास
उत्तर - ( 2 )
Q. किसका संबंध सवाई माधोपुर से नहीं है ?
( 1 ) बनास( 2 ) मोरेल
( 3 ) गंभीर
( 4 ) गम्भीरी
उत्तर - ( 4 )
Q. निम्नलिखित में से कौनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है ?
( 1 ) चम्बल( 2 ) वनास
( 3 ) माही
( 4 ) साबरमती
उत्तर - ( 1 )
Q. कौनसी नदी का जल अरब सागर में नहीं गिरता हैं ?
( 1 ) सोम( 2 ) सूकड़ी
( 3 ) साबरमतो
( 4 ) माशी
उत्तर - ( 4 )
Q. कामधेनु किस नदी को कहा जाता है ?
( 1 ) चंबल( 2 ) माही
( 3 ) बनास
( 4 ) काँकनी
उत्तर - ( 1 )
Rajasthan Gk
Q. राज्य में सतही जल सर्वाधिक मात्रा में किस नदी में उपलब्ध है ?
( 1 ) चम्बल( 2 ) माही
( 3 ) बनास
( 4 ) लूणी
उत्तर - ( 1 )
Q. राजस्थान में सबसे बड़ा जलग्रहण क्षेत्र किस नदी का है ?
( 1 ) लूनी( 2 ) बनास
( 3 ) बाणगंगा
( 4 ) माही
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान में स्थित जलप्रपात कौनसा है ?
( 1 ) जोग( 2 ) मेनाल
( 3 ) धुआँधार
( 4 ) शिवसमुद्रम
उत्तर - ( 2 )
Q. किस नदी को ' वागड़ व काँठल की गंगा ' कहा जाता है ?
( 1 ) चम्बल( 2 ) माही
( 3 ) सोम
( 4 ) जाखम
उत्तर - ( 2 )
Q. बारौं जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौनसी नदी बहती है ?
( 1 ) चम्बल( 2 ) कालीसिंध
( 3 ) परवन
( 4 ) पार्वती
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q. मैंसरोड़गढ़ दुर्ग किन नदियों के संगम पर स्थित है ? ।
( 1 ) बनास - चम्बल( 2 ) चम्बल - गंभीरी
( 3 ) चम्बल - बामनी
( 4 ) चम्बल - कालीसिंध
उत्तर - ( 3 )
Q. राज्य में सर्वाधिक बीहड़ भूमि व कंदराएँ ( Vines ) किस नदी क्षेत्र में है ?
( 1 ) बनास( 2 ) चम्बल
( 3 ) कालीसिंध
( 4 ) बेड़च
उत्तर - ( 2 )
Q. आदिवासियों की गंगा ' किस नदी को कहा जाता है ?
( 1 ) माही( 2 ) सोम
( 3 ) जाखम
( 4 ) अनास
उत्तर - ( 1 )
Q. ' अर्जुन की गंगा ' किस नदी को कहा जाता है ?
( 1 ) मेज नदी( 2 ) बाणगंगा
( 3 ) कोठारी
( 4 ) खारी
उत्तर - ( 2 )
Q. उदयपुर स्थित पिछोला झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ था ?
( 1 ) महाराणा कुंभा( 2 ) महाराणा मोकल
( 3 ) महाराणा उदयसिंह
( 4 ) महाराणा लाखा
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. राजस्थान की खारे पानी की झीलें किस महासागर का अवशेष मानी जाती हैं ?
( 1 ) अरब सागर( 2 ) हिन्द महासागर
( 3 ) टेथिस सागर
( 4 ) प्रशान्त महासागर
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान की मीठे पानी की झील कौनसी है ?
( 1 ) सांभर( 2 ) जयसमन्द
( 3 ) डीडवाना
( 4 ) पचपदरा
उत्तर - ( 2 )
Q. निम्न में से बीकानेर से किसका संबंध नहीं है ?
( 1 ) कोलायत( 2 ) अनूप सागर
( 3 ) गजनेर - सूर सागर
( 4 ) गैब सागर
उत्तर - ( 4 )
Q. राजस्थान में खारे पानी की सर्वाधिक झीलें किस जिले में है ?
( 1 ) जयपुर( 2 ) जोधपुर
( 3 ) नागौर
( 4 ) बाड़मेर
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान की सबसे पवित्र झील कौनसी है ?
( 1 ) कोलायत( 2 ) सिलीसेढ़
( 3 ) नक्की
( 4 ) पुष्कर
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. मेवाड़ के इतिहास को समेटे एक महत्त्वपूर्ण प्रशस्ति किस झील के किनारे स्थापित की गई थी ?
( 1 ) नक्की झील( 2 ) राजसमन्द
( 3 ) जयसमन्द
( 4 ) पिछोला
उत्तर - ( 2 )
Q. राजसमंद झील का उत्तरी भाग किस नाम से विख्यात है ?
( 1 ) नौ चौकी पाल( 2 ) सात चौकी पाल
( 3 ) चक्री
( 4 ) उत्तरी चौकी पाल
उत्तर - ( 1 )
Q. राज्य की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील कौनसी है ?
( 1 ) नक्की झील( 2 ) उदयसागर
( 3 ) सिलीसेढ़
( 4 ) पुष्कर झील
उत्तर ( 1 )
Q. राजस्थान में खारे पानी की झीलें राज्य के किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
( 1 ) उत्तरी क्षेत्र( 2 ) उत्तरी - पूर्वी क्षेत्र
( 3 ) उत्तरी - पश्चिमी क्षेत्र
( 4 ) दक्षिणी - पूर्वी क्षेत्र
उत्तर - ( 3 )
Q. जिगजैग बाँध किस जिले में स्थित है ?
( 1 ) बूंदी( 2 ) कोटा
( 3 ) झालावाड़
( 4 ) बाएँ
उत्तर - ( 1 )
Rajasthan Gk
Q. बूंदी की फूलसागर झील का निर्माण किसने करवाया था ?
( 1 ) रानी फूलकॅवर( 2 ) रानी नयनलता
( 3 ) रानी नातावन
( 4 ) रानी फूललता
उत्तर - ( 4 )
Q. कौनसी खारे पानी की झील नहीं है -
( 1 ) साँभर ( जयपुर )( 2 ) पचपदरा ( बाड़मेर )
( 3 ) कायलाना ( जोधपुर )
( 4 ) लूणकरणसर ( बीकानेर )
उत्तर - ( 3 )
Q. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है -
( 1 ) बालसमंद - जोधपुर( 2 ) तालछापर - चुरू
( 3 ) छापरवाड़ा - पाली
( 4 ) नंदसमंद - राजसमंद
उत्तर - ( 3 )
Q. अजीत सागर झील कहाँ स्थित है ?
( 1 ) झालावाड़( 2 ) झुंझुनूं
( 3 ) बीकानेर
( 4 ) जैसलमेर
उत्तर - ( 2 )
Q. कौनसा जोड़ा गलत है -
( 1 ) चिलका झील - उड़ीसा
( 2 ) पचपद्रा बालोतरा
( 3 ) लूणकरणसर झील - कुचामन
( 4 ) साँभर लेक - जयपुर
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q. राजस्थान की बारहमासी नदी है -
( 1 ) चम्बल( 2 ) लूणी
( 3 ) बनास
( 4 ) काली सिंध
उत्तर - ( 1 )
Q. लूनी की सहायक नदी नहीं है ।
( 1 ) सूकड़ी( 2 ) बांडी
( 3 ) पश्चिमी बनास
( 4 ) जवाई
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान के उत्तरी - पश्चिमी रेगिस्तान की प्रमुख नदियाँ हैं ।
( 1 ) लूनी , मोरेल , घग्घर , पश्चिमी बनास( 2 ) लूनी , साबरमती कड़ी घग्घर , पश्चिमी बनास
( 3 ) चम्बल काली सिन्ध - पार्वती , माही
( 4 ) जवाई , बाँडी , लूनी , सूकड़ी , घग्घर
उत्तर - ( 4 )
Q. चम्बल नदी किस जिले से नहीं गुजरती है -
( 1 ) चित्तौड़गढ़( 2 ) झालावाड़
( 3 ) कोटा
( 4 ) धौलपुर
उत्तर - ( 2 )
Q. निम्न में से किस जिले में बनास नदी नहीं बहती है
( 1 ) राजसमंद( 2 ) अजमेर
( 3 ) चित्तौड़गढ़
( 4 ) उदयपुर
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. चम्बल नदी का उद्गम स्थल है -
( 1 ) जानापाव पहाड़ी ( म . प्र . )( 2 ) खमनौर पहाड़ियाँ ( राजसमंद )
( 3 ) मेहद झील ( म . प्र . )
( 4 ) देवास ( म . प्र . )
उत्तर - ( 1 )
Q. वह झील जिसके एक ओर प्रसिद्ध टॉड रॉक ( Tod Rock ) है
( 1 ) कोलायत झील ( बीकानेर )( 2 ) उदयसागर झील ( उदयपुर )
( 3 ) नक्की झील ( माउंट आबू )
( 4 ) राजसमंद झील ( राजसमंद )
उत्तर - ( 3 )
Q. बनास की सहायक नदियों का सही जोड़ा है -
( 1 ) बेडच - खारी( 2 ) बाणगंगा - बेड़च
( 3 ) मेज - पार्वती
( 4 ) कोठारी - गंभीर
उत्तर - ( 1 )
Q. गड़ीसर झील किस जिले में स्थित है -
( 1 ) जैसलमेर( 2 ) बूंदी
( 3 ) जयपुर
( 4 ) अलवर
उत्तर - ( 1 )
Q. माही नदी किन राज्यों में बहती है ?
( 1 ) मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात ,( 2 ) गुजरात , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , मध्यप्रदेश
( 3 ) पंजाब , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , गुजरात
( 4 ) उत्तर प्रदेश , राजस्थान , गुजरात
उत्तर - ( 1 )
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें