Rajasthan Gk
Q. राजस्थान के पूर्वी मैदानी भाग में मिट्टी की उर्वरता बने रहने का कारण क्या है ?
( 1 ) प्रति वर्ष नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव( 2 ) नियमित सिंचाई
( 3 ) ऊसर और रेह भूमि का सुधार
( 4 ) अच्छी वर्षा
उत्तर - ( 1 )
Q. मृदा में लवणीयता की समस्या का क्या समाधान है ?
( 1 ) शुष्क - कृषि विधि( 2 ) खेतों में जिप्सम व रॉक फास्फेट का उपयोग
( 3 ) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
( 4 ) वृक्षारोपण
उत्तर - ( 3 )
Q. कौनसा वृक्ष रेगिस्तान के प्रसार को रोकने में उपयोगी माना जाता है
( 1 ) खेजड़ी( 2 ) खजूर
( 3 ) बबूल
( 4 ) नीम
उत्तर - ( 1 )
Q. राजस्थान में मिट्टी का अवनालिका अपरदन ( Gully Erosion ) सर्वाधिक किस नदी से होता है ?
( 1 ) माही( 2 ) बनास
( 3 ) चम्बल
( 4 ) लूनी
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान में सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा वाला जिला है
( 1 ) बाँसवाडा( 2 ) उदयपुर
( 3 ) सिरोही
( 4 ) झालावाड़
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. राजस्थान के शीतकाल में होने वाली मावठ निम्न के कारण होती है
( 1 ) बंगाल की खाड़ी की मानसून हवाएँ( 2 ) दक्षिणी - पश्चिमी मानसून हवाएँ
( 3 ) पश्चिमी विक्षोभ
( 4 ) पछुआ हवाएँ
उत्तर - ( 3 )
Q.राजस्थान का कौनसा क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही मानसून से अधिक वर्षा प्राप्त करता है ?
( 1 ) दक्षिणी - पश्चिमी( 2 ) पूर्वी
( 3 ) पश्चिमी
( 4 ) उत्तरी
उत्तर - ( 1 )
Q. ग्रीष्म ऋतु में सर्वाधिक आँधियाँ निम्नलिखित में से किस जिले में चलती है ?
( 1 ) बीकानेर( 2 ) बाड़मेर
( 3 ) जैसलमेर
( 4 ) गंगानगर
उत्तर - ( 4 )
Q. राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क जलवायु वाला जिला है
( 1 ) जैसलमेर( 2 ) जोधपुर
( 3 ) पाली
( 4 ) जालौर
उत्तर - ( 1 )
Q. राजस्थान में मानसून के प्रत्यावर्तन का समय है
( 1 ) अक्टूबर से मध्य नवम्बर( 2 ) नवम्बर और दिसम्बर
( 3 ) मई और जून
( 4 ) जून और जुलाई
उत्तर - ( 1 )
Rajasthan Gk
Q. राज्य का कौनसा भाग अरब सागर से उठे मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है -
( 1 ) उत्तरी - पश्चिमी( 2 ) उत्तरी - पूर्वी
( 3 ) पूर्वी - पश्चिमी
( 4 ) दक्षिणी - पश्चिमी
उत्तर - ( 4 )
Q. जल द्वारा मिट्टी अपरदन राज्य के किस क्षेत्र में सर्वाधिक होता है ।
( 1 ) उत्तरी - पश्चिमी( 2 ) उत्तरी - पूर्वी
( 3 ) दक्षिणी - पश्चिमी
( 4 ) दक्षिणी - पूर्वी पट्टी
उत्तर - ( 4 )
Q. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है -
( 1 ) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र( 2 ) राजस्थान का दक्षिणी भाग हैन
( 3 ) हाड़ौती पठार
( 4 ) अरावली के दोनों तरफ के भाग
उत्तर - ( 1 )
Q. प्राकृतिक वनस्पति के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौनसा है ?
( 1 ) धरातलीय स्वरूप( 2 ) जलवायु
( 3 ) मिट्टी
( 4 ) जैविक कारक
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान में लवणीय ( saline ) मिट्टी का सर्वाधिक प्रसार कहा कहाँ है ?
( 1 ) हनुमानगढ़, गंगानगर( 2 ) जालौर, बाड़मेर
( 3 ) उक्त 1 एवं 2 दोनों
( 4 ) जैसलमेर, बीकानेर
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q. सर्वाधिक उपजाऊ मानी जाने वाली मिट्टी कौनसी है ?
( 1 ) भूरी मिट्टी( 2 ) रेतीली मिट्टी
( 3 ) जलोढ़/दोमट मिट्टी
( 4 ) लवणीय मिट्टी
उत्तर - ( 3 )
Q. कपास की कृषि हेतु सर्वोपयुक्त मिट्टी कौनसी है ?
( 1 ) लाल दोमट( 2 ) काली
( 3 ) जलोढ़
( 4 ) रेतीली/बलुई
उत्तर - ( 2 )
Q. मिट्टी की उर्वरता को कायम रखने हेतु कौनसी खाद सर्वोपयुक्त है ?
( 1 ) हड़ी व खली की खाद( 2 ) गोबर व हरी वनस्पति को खाद
( 3 ) युरिया
( 4 ) सुपर फास्फेट
उत्तर - ( 2 )
Q.गट निम्न में से कौनसी फसल मृदा में नाइट्रोजन तत्त्व की वृद्धि करती है ?
( 1 ) गेहूँ( 2 ) मटर
( 3 ) जौ
( 4 ) कपास
उत्तर - ( 2 )
Q. घग्घर नदी की बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पाई जाने वाली रार प्रमुख मिट्टी कौनसी है ?
( 1 ) लाल दोमट( 2 ) काली
( 3 ) बलुई/रेतीली
( 4 ) भूरी मटियार दोमट
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. राज्य में काली मिट्टी के विस्तार वाले जिले कौनसे हैं ?
( 1 ) झालावाड़, कोटा( 2 ) बूंदी, बाराँ
( 3 ) स. माधोपुर का कुछ भाग
( 4 ) उपर्युक्त सभी
उत्तर - ( 4 )
Q. राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है अर्थात सर्वाधिक क्षेत्र पर कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
( 1 ) लाल दोमट( 2 ) काली दोमट
( 3 ) भूरी रेतीली बलुई
( 4 ) भूरी दोमट
उत्तर - ( 3 )
Q. मिट्टी में लवणीयता व क्षारीयता की समस्या का क्या समाधान है ?
( 1 ) वालरा कृषि( 2 ) शुष्क कृषि
( 3 ) रासायनिक खादों का प्रयोग
( 4 ) मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग
उत्तर - ( 4 )
Q. किस मिट्टी में लौह तत्त्व अधिक मात्रा में मिलता है ?
( 1 ) लाल दोमट मिट्टी( 2 ) काली मिट्टी
( 3 ) बलुई मिट्टी
( 4 ) जलोढ़/कछारी मिट्टी
उत्तर - ( 1 )
Q. जल में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा अधिक होने से मिट्टी किस प्रकार की हो जाती है ?
( 1 ) लवणीय( 2 ) क्षारीय
( 3 ) उर्वर
( 4 ) उक्त सभी
उत्तर - ( 2 )
Rajasthan Gk
Q. वर्षा जल संग्रहण लाभदायक है
( 1 ) सिंचाई के लिए( 2 ) कृषि के लिए
( 3 ) जल विद्युत उत्पादन के लिए
( 4 ) भूमिगत जल स्तर सुधारने के लिए
उत्तर - ( 4 )
Q. किसी स्थान की जलवायु के निर्धारक घटक कौन - कौनसे हैं ?
( 1 ) तापक्रम( 2 ) आर्द्रता व वर्षा
( 3 ) वायुवेग व वायुदाब
( 4 ) उक्त सभी
उत्तर - ( 4 )
Q. तापक्रम में प्राय : एकरूपता , अपेक्षाकृत अधिक आर्द्रता एवं सामयिक वर्षा राज्य के किस भू - भाग की विशेषता है ?
( 1 ) उत्तरी राजस्थान( 2 ) अरावली का पश्चिमी भाग
( 3 ) अरावली का पूर्वी भाग
( 4 ) बांगड़ प्रदेश
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान में गर्मी के मौसम में चलने वाली शुष्क व अति गर्म हवाओं ( लू ) की दिशा क्या रहती है ?
( 1 ) पूर्व से पश्चिम की ओर( 2 ) पश्चिम से पूर्व की ओर
( 3 ) उत्तर से दक्षिण की ओर
( 4 ) दक्षिण से उत्तर की ओर
उत्तर - ( 2 )
Q. 21 जून को सूर्य किस रेखा पर लंबवत् चमकता है ?
( 1 ) कर्क रेखा( 2 ) मकर रेखा
( 3 ) भूमध्य रेखा
( 4 ) ग्रीन विच रेखा
उत्तर - ( 1 )
Rajasthan Gk
Q. अक्टूबर - नवम्बर में राजस्थान में मानसून प्रत्यावर्तन के समय मानसूनी हवाओं ( लौटते हुए मानसून ) के प्रवाह की दिशा क्या रहती है ?
( 1 ) दक्षिण - पूर्व से उत्तर - पश्चिम( 2 ) उत्तर पश्चिम से दक्षिण - पूर्व
( 3 ) दक्षिण - पश्चिम से उत्तर - पूर्व
( 4 ) उत्तर - पूर्व से दक्षिण - पश्चिम
उत्तर - ( 2 )
Q. निम्न में से कौनसा जलवायु क्षेत्र राजस्थान में नहीं है ?
( 1 ) उष्ण कटिबंधीय शुष्क जलवायु क्षेत्र |( 2 ) आई जलवायु प्रदेश
( 3 ) उपआर्द्र जलवायु प्रदेश
( 4 ) उक्त कोई नहीं
उत्तर - ( 4 )
Q. राजस्थान में आपेक्षिक आर्द्रता सर्वाधिक कब रहती है ?
( 1 ) जून - जुलाई( 2 ) जुलाई - अगस्त
( 3 ) अगस्त - सितंबर
( 4 ) दिसम्बर - जनवरी
उत्तर - ( 2 )
Q. राज्य की अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है ?
( 1 ) पश्चिमी विक्षोभ( 2 ) दक्षिणी - पश्चिमी मानसून
( 3 ) पछुआ हवाएँ
( 4 ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान के किस क्षेत्र का दैनिक तापान्तर सर्वाधिक रहता है ?
( 1 ) पूर्वी क्षेत्र( 2 ) दक्षिणी क्षेत्र
( 3 ) पश्चिमी क्षेत्र
( 4 ) उत्तरी क्षेत्र
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q. निम्नलिखित में से किस जिले में जलवायु की सर्वाधिक विषमता पाई जाती है ?
( 1 ) बाँसवाड़ा( 2 ) जैसलमेर
( 3 ) जोधपुर
( 4 ) नागौर
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान का निम्न में से कौनसा क्षेत्र अत्यधिक नम है
( 1 ) हाड़ौती( 2 ) मेवात
( 3 ) बांगड़
( 4 ) बाँसवाड़ा
उत्तर - ( 1 )
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि - जलवायु खण्ड कौनसा है ?
( 1 ) आई दक्षिणी मैदानी खण्ड( 2 ) शुष्क पश्चिमी नैदानी खण्ड
( 3 ) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
( 4 ) सिंचित उत्तर - पश्चिमी मैदानी खण्ड
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा ( औसत ) होती
( 1 ) बाँसवाड़ा( 2 ) डूंगरपुर
( 3 ) झालावाड़
( 4 ) बाएँ
उत्तर - ( 3 )
Q. ' खडीन ' वर्षा जल संग्रहण की परम्परागत विधि पायी जाती है
( 1 ) झालावाड़ में( 2 ) अलवर में
( 3 ) जैसलमेर में
( 4 ) सीकर में
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q.राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्पा ( मावळ ) किन कारणों से होती है ?
( 1 ) दक्षिणी - पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण( 2 ) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
( 3 ) पछुआ हवाओं के कारण
( 4 ) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण
उत्तर - ( 2 )
Q. निम्न में से किस जिले में औसत वर्षा सबसे अधिक होती है ?
( 1 ) सिरोही( 2 ) उदयपुर
( 3 ) कोटा
( 4 ) झालावाड़
उत्तर - ( 4 )
Q. मिट्टी में खारापन व क्षारीयता की समस्या का समाधान है -
( 1 ) शुष्क कृषि( 2 ) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
( 3 ) वृक्षारोपण
( 4 ) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
उत्तर - ( 2 )
Q. निम्नलिखित में से कौन - सी एक राजस्थान में वर्षा जल संग्रहण की परम्परागत विधि है ?
( 1 ) तालाव( 2 ) कुआँ
( 3 ) नदी
( 4 ) टांका
उत्तर - ( 4 )
Q. उत्तरी भारत में शीतकालीन वर्षा का कारण है
( 1 ) दक्षिणी पश्चिमीGkनसून
( 2 ) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
( 3 ) शीत लहर
( 4 ) उक्त सभी
उत्तर - ( 2 )
Rajasthan Gk
Q. राजस्थान के निम्नांकित किन जिलों में ' लाल लोधी ' ( Loan ) मृदा पाई जाती है ।
( 1 ) उदयपुर - कोटा( 2 ) भीलवाड़ा - अजमेर
( 3 ) ऑसवाड़ा देंगरपुर
( 4 ) जयपुर - दौसा
उत्तर - ( 3 )
Q. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में ' बाका पटी ' पेटी फैली हुई है ?
( 1 ) भीलवाड़ा( 2 ) नागौर
( 3 ) चुरू
( 4 ) सीकर
उत्तर - ( 2 )
व्याख्या - यह बाँका पट्टो ( कुबड पट्टी ) नागौर एवं अजमेर लिग तिस्तुत है ।
Q. भारत के मरुस्थलीकरण एवं भूअवनयन एटलस ( इसरो 2007 ) ' के अनुसार राजस्थान में मरुस्थलीकरण से प्रभावित क्षेत्र है
( 1 ) 70 %( 2 ) 67 %
( 3 ) 65 %
( 4 ) 599 %
उत्तर - ( 2 )
Q. मावठ वर्षा जिनसे होती है , वह है
( 1 ) उष्णकटिबन्धीय चक्रवात( 2 ) दक्षिणी - पश्चिमी मानसून
( 3 ) पश्चिमी विक्षोभ
( 4 ) लौटता मानसून
उत्तर - ( 3 )
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें