Rajasthan Gk In Hindi Questions
BSTC GK In Hindi Questions
Q. पंचायती राज व्यवस्था है।
( 1 ) स्थानीय सरकार की
( 2 ) स्वशासन की
( 3 ) स्थानीय प्रशासन की
( 4 ) ग्रामीण स्थानीय स्व-शासन की
उत्तर - ( 4 )
Q. बलवन्त राय मेहता समिति थी -
( 1 ) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीयकरण पर
( 2 ) पंचायती स्थानीयराज संस्थाओं पर
( 3 ) ग्रामीण विकास पर
( 4 ) सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर
उत्तर - ( 1 )
Q. राजस्थान में छावनी बोर्ड की स्थापना कहाँ पर की गई है ?
( 1 ) नसीराबाद
( 2 ) माउण्ट आबू स्तर
( 3 ) जोधपुर
( 4 ) बाड़मेर
उत्तर - ( 1 )
Q. निम्न में से एक असत्य है । पता कीजिए । एक ल
( 1 ) सरपंच ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए उत्तरदायी है।
( 2 ) ग्राम सेवक पंचायत के अभिलेखों के संधारण के लिए उत्तरदायी है।
( 3 ) सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण रखता है ।
( 4 ) सरपंच राज्य सरकार को प्रतिवेदन एवं अभिलेख उपलब्ध करवाता है ।
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. वर्ष 2015 तक राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए है ?
( 1 ) 5 बार
( 2 ) 8 बार
( 3 ) 9 बार
( 4 ) 10 बार
उत्तर - ( 4 )
Q. राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलों के लिए पंचायत स्तर पर किसे लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है ?
( 1 ) ग्राम सेवक
( 2 ) पटवारी
( 3 ) सरपंच
( 4 ) वार्ड पंच
उत्तर - ( 1 )
Q. एक लाख तक की आबादी वाले शहरों के लिए नगर निकाय कौनसा है ?
( 1 ) नगरपालिका
( 2 ) नगर मंडल
( 3 ) नगर परिषद
( 4 ) नगर निगम
उत्तर - ( 1 )
Q. राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है ?
( 1 ) जिला प्रमुख
( 2 ) उप-प्रधान
( 3 ) जिला कलक्टर
( 4 ) संभागीय आयुक्त
उत्तर - ( 1 )
Q. पं० जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था का प्रारंभ राजस्थान के नागौर से किस दिन किया ?
( 1 ) 2 अक्टूबर, 1953
( 2 ) 2 अक्टूबर, 1955
( 3 ) 2 अक्टूबर, 1957
( 4 ) 2 अक्टूबर, 1959
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. ग्राम पंचायतों को अनुदान किसकी अनुशंषा पर दिया जाता है ?
( 1 ) केन्द्रीय योजना आयोग
( 2 ) केन्द्रीय वित्त आयोग
( 3 ) राज्य वित्त आयोग
( 4 ) राज्य योजना आयोग
उत्तर - ( 3 )
Q. ग्राम पंचायत का सरपंच बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिये ?
( 1 ) 25 वर्ष
( 2 ) 21 वर्ष
( 3 ) 27 वर्ष
( 4 ) 35 वर्ष
उत्तर - ( 2 )
Q. ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को स्वयं के मामलों का शासन संचालित करने के लिए दिया गया अधिकार किस संस्था के माध्यम से साकार हुआ है ।
( 1 ) तहसील कार्यालय
( 2 ) रसद विभाग
( 3 ) ग्राम पंचायत
( 4 ) आंगनबाड़ी
उत्तर - ( 3 )
Q. उपसरपंच का निर्वाचन कैसे होता है ?
( 1 ) प्रत्यक्ष , जनता द्वारा
( 2 ) निर्वाचित सरपंच एवं पंचों द्वारा चयन स
( 3 ) जिला परिषद् द्वारा मनोनयन
( 4 ) पंचायत समितियों द्वारा मनोनीत
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान में सर्वप्रथम नगरपालिका की स्थापना कहाँ और में आ कब हुई ?
( 1 ) माउण्ट आबू, 1864 में
( 2 ) ब्यावर, 1867 में
( 3 ) जयपुर, 1869 में
( 4 ) अजमेर, 1866 में
उत्तर - ( 1 )
Rajasthan Gk
Q. तहसील स्तर पर भू-राजस्व व्यवस्था हेतु नियुक्त सर्वोच्च अधिकारी है
( 1 ) उपखण्ड अधिकारी
( 2 ) जिला कलेक्टर
( 3 ) तहसीलदार
( 4 ) पटवारी
उत्तर - ( 3 )
Q. जिला परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?
( 1 ) जिला प्रमुख
( 2 ) जिलाधीश
( 3 ) लोकसभा सदस्य
( 4 ) प्रधान
उत्तर - ( 1 )
Q. राज्य वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट किसे देता है ?
( 1 ) विधानसभाध्यक्ष
( 2 ) पंचायती राज मंत्री
( 3 ) मुख्यमंत्री
( 4 ) राज्यपाल
उत्तर - ( 4 )
Q. नगर निगम के महापौर व उपाध्यक्ष ( उपमहापौर ) का निर्वाचन किस प्रकार होता है ?
( 1 ) सरकार द्वारा मनोनीत
( 2 ) महापौर द्वारा नियुक्त
( 3 ) निर्वाचित पार्षदों द्वारा अपने में से बहुमत से निर्वाचन
( 4 ) जनता द्वारा प्रत्यक्षत: निर्वाचित
उत्तर - ( 4 )
Q. नगर परिषद का अध्यक्ष क्या कहलाता है ?
( 1 ) मेयर
( 2 ) महापौर
( 3 ) सभापति
( 4 ) उप महापौर
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
व्याख्या - नगरपालिका अध्यक्ष का पदनाम् अध्यक्ष , नगरपरिषद के अध्यक्ष को सभापति एवं नगर निगम के अध्यक्ष को महापौर कहते हैं ।
Q. इंदिरा गाँधी पंचायती राज व ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है।
( 1 ) जयपुर
( 2 ) जोधपुर
( 3 ) कोटा
( 4 ) बीकानेर
उत्तर - ( 1 )
Q. पंचायती राज अधिनियम के अनुसार पंच, उपसरपंच व सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपते है।
( 1 ) उपखण्ड अधिकारी
( 2 ) जिला प्रमुख
( 3 ) विकास अधिकारी
( 4 ) जिला कलेक्टर
उत्तर - ( 3 )
Q. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य हैं ।
( 1 ) सत्ता का केन्द्रीयकरण
( 2 ) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
( 3 ) सार्वजनिक कल्याण
( 4 ) प्रशासनिक पारदर्शिता
उत्तर - ( 2 )
Q. सभी पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल होता है
( 1 ) 3 वर्ष
( 2 ) 5 वर्ष
( 3 ) 6 वर्ष
( 4 ) 4 वर्ष
उत्तर - ( 2 )
Q. राज्य में न्यूनतम पंचायत समितियाँ किन जिलों में हैं ?
( 1 ) जैसलमेर
( 2 ) बाएँ व करौली
( 3 ) करौली व दौसा
( 4 ) करौली व हनुमानगढ़
उत्तर - ( 1 )
Rajasthan Gk
Q. पंचायती राज संस्था के चुनाव लड़ने हेतु प्रत्याशी की निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा है
( 1 ) 18 वर्ष
( 2 ) 21 वर्ष
( 3 ) 25 वर्ष
( 4 ) 30 वर्ष
उत्तर - ( 2 )
Q. राजस्थान में पंचायती राज का प्रवर्तन सर्वप्रथम हुआ
( 1 ) नागौर में
( 2 ) सिरोही में
( 3 ) टोंक में
( 4 ) दौसा में
उत्तर - ( 1 )
Q. राजस्थान में प्रथम नगर पालिका- 1864 में कहीं स्थापित हुई ?
( 1 ) अजमेर
( 2 ) जयपुर
( 3 ) माउण्ट आबू
( 4 ) उदयपुर
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत् राज्य में पंचायत राज संस्थाओं की व्यवस्था है
( 1 ) द्विस्तरीय
( 2 ) एकस्तरीय
( 3 ) त्रिस्तरीय
( 4 ) बहुस्तरीय
उत्तर - ( 3 )
Q. राजस्थान विधानसभा द्वारा राजस्थान पंचायत समिति तथा जिला परिषद् बिल किस वर्ष पारित किया गया ?
( 1 ) 1951
( 2 ) 1953
( 3 ) 1956
( 4 ) 1959
उत्तर - ( 4 )
Rajasthan Gk
Q. पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा राजस्थान में पंचायतीराज का प्रारंभ कब किया गया ?
( 1 ) 14 नवम्बर, 1949 को
( 2 ) 2 अक्टूबर, 1959 को
( 3 ) 26 जनवरी, 1959 को
( 4 ) 7 अप्रैल, 1959 को
उत्तर - ( 2 )
Q. जिला परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?
( 1 ) जिला प्रमुख
( 2 ) जिलाधीश
( 3 ) लोकसभा सदस्य
( 4 ) प्रधान
उत्तर - ( 1 )
Q. भारत में पंचायती राज को प्रारम्भ करने वाले राज्यों में राजस्थान का स्थान है
( 1 ) पहला
( 2 ) दूसरा
( 3 ) तीसरा
( 4 ) चौथा
उत्तर - ( 1 )
Q. राजस्थान में पंचायतों के प्रथम चुनाव कब सम्पन्न हुए ?
( 1 ) 1959 ई.
( 2 ) 1960 ई.
( 3 ) 1961 ई.
( 4 ) 1962 ई.
उत्तर - ( 2 )
Q. किस तिथि से ''राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994" सम्पूर्ण राज्य में लागू हुआ
( 1 ) 26 जनवरी, 1994
( 2 ) 27 जनवरी, 1994
( 3 ) 23 अप्रैल, 1994
( 4 ) मई, 1994
उत्तर - ( 3 )
Rajasthan Gk
Q. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार मूलत: पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम से कम कितने पद महिलाओं के लिए प आरक्षित किए गए थे ?
( । ) 1/3 पद
( 2 ) 2/4 पद
( 3 ) 3/4 पद
( 4 ) 1/2 पद
उत्तर - ( 1 )
Q. किस संवैधानिक संशोधन के उपरान्त राजस्थान में नगरपालिकाओं का कार्यकाल 5 वर्ष निश्चित किया गया है ?
( 1 ) 7 वाँ
( 2 ) 72 वाँ
( 3 ) 73 वाँ
( 4 ) 74 वाँ
उत्तर - ( 4 )
Q. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारम्भ निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना के तहत किया गया ?
( 1 ) प्रथम
( 2 ) द्वितीय
( 3 ) तृतीय
( 4 ) चतुर्थ
उत्तर - ( 2 )
Q. भारतीय संविधान में 1993 में अनुच्छेद 243 को संविधान के नवें भाग के रूप में किस संविधान संशोधन अधिनियम हो द्वारा जोड़ा गया ?
( 1 ) 61वाँ
( 2 ) 72वाँ
( 3 ) 73वाँ
( 4 ) 74वाँ
उत्तर - ( 3 )
व्याख्या- अनुच्छेद 243 पंचायती राज व्यवस्था का प्रावधान करता है।
Rajasthan Gk
Q. निम्न में से किसका उत्तरदायित्व राज्य सरकार एवं पंचायतीराज संस्थाओं के मध्य विभिन्न करों के बँटवारे हेतु सिद्धान्त निर्धारित करना है ?
( 1 ) राजस्थान निर्वाचन आयोग
( 2 ) राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग
( 3 ) राज्य वित्त आयोग थान
( 4 ) योजना आयोग
उत्तर - ( 3 )
Q. जब राजस्थान में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का उद्घा किया गया, उस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन थे ?
( 1 ) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
( 2 ) श्री हीरालाल शास्त्री
( 3 ) श्री जयनारायण व्यास
( 4 ) श्री टीकाराम पालीवाल
उत्तर - ( 1 )
Q. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कब करवाने आवश्यक हैं ?
( 1 ) कार्यकाल की समाप्ति पर
( 2 ) हर 6 वर्ष में
( 3 ) कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व
( 4 ) कार्यकाल की समाप्ति के 6 माह के भीतर
उत्तर - ( 3 )
Q. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान करने की न्यूनतम आयु क्या है ?
( 1 ) 18 वर्ष
( 2 ) 21 वर्ष
( 3 ) 20 वर्ष
( 4 ) 25 वर्ष
उत्तर - ( 1 )
Q. जिला प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है।
( 1 ) 8वीं पास
( 2 ) 5वीं पास
( 3 ) 10वीं पास
( 4 ) 12वीं पास
उत्तर - ( 3 )
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें